पुणे में विशेष समाज के लोग भाजपा को मतदान करते है
वोट जिहाद पर से शरद पवार की फडणवीस को टिप्पणी
पुणे /दि. 16- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा द्वारा वोट जिहाद मुद्दे पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसको लेकर शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा है कि, पुणे में विशेष समाज के लोग भाजपा को मतदान करते है.
वोट जिहाद का मुद्दा विधानसभा चुनाव में काफी गरमाया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा ने इस मुद्दे पर प्रचार में अधिक जोर दिया. लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय ने महाविकास आघाडी को एकतरफा मतदान किया. इस कारण महायुति को पराजय का सामना करना पडा, ऐसा आरोप महायुति के नेता करते है. इस कारण इस बार विधानसभा चुनाव में वोट जिहाद का आरोप किया जा रहा है. अब ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सज्जाद नोमानी का एक वीडियो का उदाहरण देकर देवेंद्र फडणवीस ने फिर से एक बार महाविकास आघाडी पर टिप्पणी की है. इस बाबत शरद पवार से सवाल पूछने पर उन्होंने भाजपा और देवेंद्र फडणवीस पर ही टिप्पणी की.
* क्या कहा शरद पवार ने
शरद पवार ने कहा कि, वोट जिहाद का मुद्दा देवेंद्र फडणवीस ने निकाला. लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यांक समुदाय ने महाविकास आघाडी को मतदान किया. इसी निर्वाचन क्षेत्र में विशेष समाज ने किसी पार्टी को मतदान किया तो वह उनका अधिकार है. पुणे में कुछ निर्वाचन क्षेत्र में एक विशेष समाज भाजपा को मतदान करता है. हमें उसकी आदत हो गई है. क्योंकि, वे हमेशा ही वैसा मतदान करते है. इसका मतलब वह कोई जिहाद नहीं होता. इस कारण इसे धार्मिक स्वरुप देकर उनकी विचारधारा दिखाई देती है. वोट जिहाद यह शब्द इस्तेमाल कर देवेंद्र फडणवीस और उनके सहयोगी एक तरह से इस चुनाव को धार्मिक स्वरुप देने का प्रयास कर रहे है. हम इसके विरोध में है, इन शब्दो में शरद पवार ने वोट जिहाद पर से फडणवीस पर निशाना साधा.
* महायुति के सामने एकमात्र समस्या यानी वोट जिहाद – फडणवीस
महायुति के सामने वोट जिहाद यह एकमात्र समस्या है, ऐसा देवेंद्र फडणवीस ने कहा था. उन्होंने कहा कि ‘एक है तो सेफ है’ यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया नारा उचित ही है. भारत जोडो नाम का एक समुदाय तैयार किया गया. उसमें के लोग भारत जोडो के लिए नहीं बल्कि देश तोडने के लिए काम कर रहे है. हमारा देश जाति-धर्म में जब विभाजित किया गया तब गुलाम हुआ. इस कारण ‘बटेंगे तो कटेंगे’ यह देश का इतिहास है. इसमें आपत्तिजनक कुछ नहीं है.