पांच वर्ष में एक ही बार लेनी होगी परमिशन
गणेश मंडलों के हित में निर्णय
* सीएम शिंदे के निर्देश
मुंबई/दि.15- उत्कृष्ट गणेश मंडल को अगले पांच वर्षों हेतु उत्सव के लिए केवल एक बार अनुमति लेनी होगी. यह निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिया गया. सरकार ने इस बारे में जीआर भी प्रकाशित कर दिया है. इसका उद्देश्य उत्कृष्ट गणेश मंडल को प्रोत्साहन देना है. सीएम शिंदे से इस बारे में मांग की गई थी. एक याचिका पर उच्च न्यायालय के निर्देशों का भी उल्लेख किया गया था.
निर्णय के अनुसार, आगामी मंगलवार 19 सितंबर से शुरु हो रहे गणेश उत्सव में शासन के नियम और कानून का पालन करने वाले मंडलों को अगले पांच वर्ष हेतु अनुमति देने की कार्यवाही सभी मनपा, पालिका और नगर पंचायतों को करनी होगी. ऐसे ही मंडलों को उत्सव के लिए नाममात्र 100 रुपए किराया मनपा अथवा पालिका अथवा नगर पंचायत को देना होगा.
निर्णय के कारण गत दस वर्षों में सभी नियम कानूनों का पालन करने वाले और एक भी शिकायत न रहने वाले गणेश मंडलों को राहत मिली है. वे अगले वर्ष के लिए उचित नियोजन कर सकते हैं.