अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फुके, गवली, तुमाने का चुना जाना तय

परसों विधान परिषद का प्रतिष्ठित चुनाव

* शेकाप के पाटिल पीछे रहने की आशंका
मुंबई./ दि. 10- विधान परिषद की 11 सीटों हेतु 12 उम्मीदवार मैदान में होने से 12 जुलाई को होने जा रहे प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए अंतिम क्षणों तक वोटों के जुगाड का प्रयत्न जारी हैं. इस बीच आंकडों के आधार पर दावा किया जा रहा है कि विदर्भ से शिंदे गट नेता कृपाल तुमाने, भावना गवली और भाजपा के परिणय फुके सहित महायुति के प्रत्याशियों की विजय तय हैं. भाजपा के अन्य उम्मीदवारों में सदाभाउ खोत, पंकजा मुंडे, अमित गोरखे, योगेश टिलेकर, का समावेश हैं. राकांपा अजीत पवार गट ने शिवाजीराव गरजे, राजेश विटेकर को मैदान में उतारा है. राकांपा शरद पवार ने शेकाप के जयंत पाटिल को समर्थन घोषित किया है. पाटिल पिछले अनेक टर्म से उच्च सदन के सदस्य हैं. शिवसेना उबाठा ने मिलिंद नार्वेकर को और कांग्रेस ने प्रज्ञा सातव को उतारा है. कांग्रेस के अतिरिक्त वोट मिलिंद नार्वेकर को दिए जाने का संकेत बताया जा रहा है.
दो साल पहले विधान परिषद चुनाव में मविआ में फूट पडी थी. अभी राजनीतिक जानकार दावा कर रहे हैं कि महायुति के पास 200 और आघाडी के पास मात्र 65 विधायक होने से महायुति के 9 प्रत्याशी चुने जायेंगे. शिवसेना से नार्वेकर और कांग्रेस के प्रज्ञा सातव की विजय सुनिश्चित करने पृथ्वीराज चव्हाण, सतेज पाटिल और अभिजीत वंजारी क्रम तय करेंगे, ऐसी जानकारी मिल रही है. सोनिया गांधी द्बारा प्रज्ञा सातव को दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने से उन्हें पूरा कोटा दिया जायेगा. अतिरिक्त वोट शिवसेना उबाठा के मिलिंद नार्वेकर को दिए जायेंगे. शेकाप के जयंत पाटिल को शेष वोट मिलने का विश्वास हैं. उन्हें हितेन ठाकुर की बहुजन विकास आघाडी के तीन और सपा तथा एमआयएम के दो दो वोट मिल सकते हैं. सियासी जानकार कह रहे हैं कि अजीत पवार को अपने दोनों प्रत्याशी विजयी करना आवश्यक हो गया है. बुधवार शाम तक जो चित्र बन रहा था. उसके अनुसार भाजपा के आशीष शेलार, प्रवीण दरेकर और राम कदम ने शिवसेना प्रत्याशी मिलिंद नार्वेकर से चर्चा की है. यह चर्चा महत्वपूर्ण मानी जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि जयंत पाटिल को कुछ निर्दलीय विधायक साथ

Related Articles

Back to top button