अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचार

खडे रोलर से टकराया पिकअप, 13 मजदूर जख्मी

मूर्तिजापुर/दि. 24- खापरवाडा के पास सडक की मरम्मत का काम चल रहा है, इसलिए किनारे खडे रोड रोलर से आज सवेरे 7 बजे हिरपुर से आ रही पिकअप उससे जा टकराई. हादसे में लगभग 13 मजदूर घायल हो गए. 2 घायलो हरीश बावने तथा रामराव राठोड की हालत चिंताजनक होने से उन्हें अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में दाखिल किया गया है. अन्य घायलों अलका डांगे, विशाखा सदाशिव, चंद्रकला राठोड, मैना बावने, वर्षा कवनपुरे, ओम मेटांगे, रेखा संतोष, मानव देवीदाव, प्रेम राठोड, एकनाथ, रणजीत वानखडे को यहां लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Back to top button