अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

विधायकों को ले जाने विमान तैयार

कांग्रेस की रणनीति

* रिजल्ट को कुछ ही घंटे शेष
* विधानसभा चुनाव 2024
नागपुर/ दि. 22- राज्य विधानसभा के चुनाव में बुधवार को हुए मतदान पश्चात आए एक्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की भी संभावना जताए जाने से राजनीतिक दलों ने उस परिस्थिति में रणनीति तैयार रखी है. कांग्रेस ने विदर्भ के अपने विद्रोही किंतु निर्दलीय चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के फेवर में रिजल्ट आने पर उन्हें तत्काल मुंबई ले जाने के लिए विमान तैयार रखा है, ऐसी खबर पार्टी सूत्रों ने ही दी है. उसी प्रकार पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के दावे को लेकर भी अपना रूख नर्म कर लिया है. प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्बारा सीएम पद को लेकर किए गये दावे के बाद पटोले ने ही अपना रूख नर्म किया. क्योंकि उनके दावे से महाविकास आघाडी में तीव्र मतभेद पैदा हो गये थे.
शिवसेना उबाठा के नेता संजय राउत ने पटोले के दावे को यह कहते हुए खारिज किया था कि यह निर्णय कांग्रेस पार्टी के बडे नेता खरगे या राहुल गांधी करेंगे. जबकि कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने स्वयं को मुख्यमंत्री पद की होड से बाहर बताकर सीएम पद का नाम चुनाव नतीजों के बाद मविआ की बैठक में होने का बयान दिया.
समस्त राज्य में अनेक दलों में विद्रोह हुआ और पार्टी के नेताओं ने अधिकृत उम्मीदवारों के विरूध्द विद्रोह का झंडा उठाया. विदर्भ में कई सीटों पर कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना उबाठा के पदाधिकारियों ने चुनाव लडा. उनके चुनकर आने की संभावना जताई जा रही है. किसी- किसी एक्जिट पोल में 30 निर्दलीय के चुने जाने की संभावना बताई गई है, ऐसे में सरकार स्थापना में निर्दलीय विधायकों की भूमिका बडी रहने की चर्चा है. इसी कारण कांग्रेस ने नागपुर विमानतल पर एक हवाई जहाज तैयार रखा है. जो पार्टी आलाकमान का संकेत मिलते ही विधायकों को लेकर उडान भरेगा.

Related Articles

Back to top button