अन्य शहर

मोर्शी शहर के रास्ते डिवाइडर में वृक्षारोपण

मोर्शी/ दि.9 – शहर के प्रतिष्ठित नागरिक डॉ. विजय वानखडे की संकल्पना पर पहल कर शहर के स्टेट बैंक से सोलव बिल्डिंग तक डिवाइडर में वृक्षारोपण किया गया.
लगातार पेडों की कटाई से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. ग्लोबल वार्मिंग की वजह से तापमान बढने लगा है. इन सभी बातों को देखते हुए सामाजिक दायित्व निभाकर सरकारी सहायता की अपेक्षा न करते हुए डॉ. विजय वानखडे ने खुद के खर्च से पिनोकॉर्पस प्रजाति का हर वातावरण में हराभरा रहने वाला वृक्ष लगाया. इसी तरह पेडों के पालण पोषण की जिम्मेदारी संभालने की बात भी उन्होंने कही. मोर्शी शहर के अन्य नागरिकों ने भी अपने आसपडोंस के परिसर में पेड लगाकर वसुंधरा का कर्ज अदा करने का आह्वान किया. इस समय डॉ. दिपक ढोले, डॉ. योगेश पोके, वृक्ष संवर्धन समिति के अध्यक्ष शेखर चौधरी, भूषण कोकाटे, भाऊराव नाचोणे, मुन्नाभाई, किशोर कांबले, ज्योती ढोले, डॉ. मृदुला वानखडे, प्रशांत चौधरी, पप्पु बारस्कर, फुटाणे, किशोर सोनुकले, अनुष्का वानखडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button