अन्य शहर

मोर्शी के सौंदर्यीकरण हेतु 350 पौधों का रोपण

वृक्ष संवर्धन समिति का स्तुत्य उपक्रम

मोर्शी/दि.13– अपनी मोर्शी, हरी मोर्शी इस संकल्पना के साथ वृक्ष संवर्धन समिति की ओर से शहर के मुख्य रास्तों पर हाल ही में वृक्षारोपण कर शहर के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया है.
अमरावती से वरुड की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते के रास्ता दुभाजक में गत कई वर्षों से वृक्षारोपण नहीं किया गया था. जिसके चलते यह रास्ता विरान दिखाई देता था. इस रास्ते के व शहर के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से वृक्षसंवर्धन समिति की ओर से 350 पौधों का रोपण किया गया.
शहर के जयस्तंभ चौक से इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस समय मोर्शी के पुलिस उपविभागीय अधिकारी डॉ. नीलेश पांडे, पुलिस निरीक्षक श्रीराम लांबाडे, शीतल घुटे, वृक्षसंवर्धन समिति के अध्यक्ष शेखर चौधरी, सचिव नवीनकुमार पेठे उपस्थित थे. विगत चार वर्षों से वृक्षसंवर्धन समिति की ओर से शहर में वृक्षारोपण कर उनका संवर्धन किया जा रहा है. मोर्शी शहर को हराभरा करने के उद्देश्य से इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा.
इस अवसर पर वृक्षसंवर्धन समिति के उपाध्यक्ष मिलिंद ढोले, श्रीकांत देशमुख,डॉ.प्रदीप कुर्‍हाडे,संजय उल्हे,नीलेश रोडे,शरद कनेर, राजेश मुंगसे,राजू डहाणे,नितीन देशमुख,विवेक पटेल, रुपेश मेश्राम, अजित जोशी,वनपाल सुरेश काले,वारसा संस्था के अध्यक्ष अभिलाष व्यवहारे,कमलेश रोडे,सुरेश फरकाडे,अजय पाटील,गजानन हिरुलकर, एड. श्यामल श्रीवास, एड. नवीन वानखडे, मुकेश शिंदे, हिमांशु मालवीय, मुन्ना मालवीय, आकाश भोंडे, दिनेश वसंत, अक्षय राऊत, अनिल जावले,गजानन बारबुद्धे, रासेयो अधिकारी प्रा. सावन देशमुख, प्राचार्य डॉ.गिरीश कांबले, रासेयो अधिकारी डॉ.अश्विन लुंगे,प्रा.डॉ.शशिकांत इखे,प्रा. डॉ. आशिष कोहले, प्रा. डॉ. कोलेकर, प्रा. डॉ. दिनेश पुंड, जगदीश सुर्वे, विजय पडोले, मोर्शी के डॉ. विजय वानखडे,डॉ.राम अग्रवाल,डॉ.योगेश पोके, डॉ. गजानन पाटील, अभय अकर्ते,उमेश मंंत्री, प्रमोद शहाणे, मनीष पावडे, नीलेश गनथडे, प्रदीप खोडस्कर,दिलीप वानखडे, सुनील कोहले, यातायात पुलिस कर्मचारी सुभाष वाघमारे, रुपेश देशमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ भारतीय महाविद्यालय व आर.आर.लाहोटी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button