अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पीएम मोदी कल शिर्डी में

नई कतार का लोकार्पण

अहमदनगर./दि.25- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 26 अक्तूबर को महाराष्ट्र दौरे पर आ रहे हैं. वे दोपहर 1 बजे नगर जिले के शिर्डी पहुंचेंगे. साई बाबा समाधी मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. मंदिर की नई दर्शन कतार संकुल का लोकार्पण भी पीएम मोदी के हस्ते होगा. दोपहर 2 बजे वे नीलवंडे बांध का जलपूजन करेंगे. बाएं तट की नहर का लोकार्पण उनके हस्ते होने वाला है. ऐसे ही प्रधानमंत्री नमो शेतकरी महासम्मान निधि लाँच करेंगे. जिसका लाभ 86 लाख से अधिक किसानों को होने वाला है. प्रधानमंत्री के हस्ते प्रदेश में करीबन 7500 करोड रुपए के अनेक विकास प्रकलपों का लोकार्पण तथा शिलान्यास होगा. दोपहर 3.15 बजे प्रधानमंत्री के हस्ते विविध विकास कार्यो का शिलान्यास का कार्यक्रम होने वाला है. जिसमें स्वास्थ्य, सडक, रेलवे के प्रकल्प शामिल है. उपरांत वे गोवा रवाना होंगे. वहां शाम 6.30 बजे पहुंचेंगे. उनके हाथों राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन होगा.
बता दें कि शिर्डी में नई दर्शन कतार का शिलान्यास भी 2018 में प्रधानमंत्री के हस्ते किया गया था. अब वे ही उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस इमारत में क्लाकरूम, प्रसाधन, बुकिंग काउंटर, प्रसाद काउंटर, सूचना केंद्र और वातानुकूलित सार्वजनिक सुविधा होगी. नीलवंडे बांध से बनाई गई नहर से 7 तहसीलों के 182 गांवों को लाभ होगा. 5177 करोड की लागत से बांध और नहर विकसित की जा रही है. पीएम मोदी नगर सिविल अस्पताल में आयुष अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.

Related Articles

Back to top button