अन्य शहरफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पीएम मोदी ने किए दगडूशेठ हलवाई गणपति के दर्शन

पुणे/दि 1 – एक दिवसीय दौरे पर पुणे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुणे के ख्यातनाम दगडूशेठ हलवाई गणपति के भी दर्शन किए. इस अवसर पर पीएम मोदी ने बेहद श्रद्धाभाव के साथ दगडूशेठ हलवाई गणपति के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना भी की. बता दें कि, पीएम मोदी का पुणे में लोकमान्य टिलक स्मृति पुरस्कार स्वीकार करने हेतु आगमन हुआ है.

Back to top button