अकोला में 9 को पीएम मोदी की विशाल सभा
मोदी की 10, योगी की 22, शाह की 20 सभाएं
बीजेपी का बडा दांव
* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
मुंबई/दि. 2- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रत्यक्ष प्रचार 5 नवंबर से शुरू हो रहा हैं. भारतीय जनता पार्टी ने महायुति के उम्मीदवारों के प्रचारार्थ मेगा प्लॉन बनाया है. भाजपा की 100 से अधिक जनसभाओं के आयोजन की योजना है. बेशक इन जनसभाओं को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह की सभाएं शामिल है.
पीएम मोदी की 9 नवंबर को अकोला में सभा होगी. उसी दिन नांदेड में भी उनकी जनसभा होने की जानकारी देते हु भाजपा सूत्रों ने बताया कि पहली सभा 8 नवंबर को होगी. बीजेपी के दांव के अनुसार 15 से 20 उम्मीदवारों के लिए संयुक्त सभा ली जायेगी. 12 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी चिमूर, सोलापुर और पुणे में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 14 नवंबर को मोदी की संभाजीनगर, नवी मुंबई, मुंबई में जनसभा लेंगे.
भाजपा सूत्रों ने बताया कि विविध भागों में प्रधानमंत्री की सभाओं का नियोजन किया गया है. इन सभाओं में पीएम मोदी केन्द्र सरकार की योजनाएं और डबल इंजन सरकार किस तरह महाराष्ट्र का विकास कर सकती है, इन मुद्दों पर जोर देंगे. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, 44 लाख किसानों के बिजली बिल माफ सहित 58 विविध योजनाओं के विज्ञापन किए जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. अब सोमवार को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी. जिसके बाद तूफानी प्रचार का धूमधडाका शुरू होनेवाला है. महायुति के सभी उम्मीदवारो के लिए पीएम मोदी सभाएं लेंगे. उसी प्रकार योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह की सभाओं का नियोजन किया गया है. नितिन गडकरी 50, देवेन्द्र फडणवीस की 55 सभाए होगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी पूरे राज्य में जनसभाएं करेंगे.