अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द

मूसलाधार बारिश

पुणे/दि. 26 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दोपहर बाद होनेवाला पुणे प्रवास भारी बारिश की वजह से रद्द किया गया है. लौटते मानसून की मूसलाधार बारिश पुणे में जारी है. जिसके कारण आज पुणे और पिंपरी शहरों में सभी स्कूल और कॉलेज को पहले ही छुट्टी घोषित कर दी गई. उसी प्रकार लोगों को भी बहुत आवश्यक रहने पर भी घरों से बाहर निकलने कहा गया है.
पीएम मोदी विविध विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले थे. उनके हस्ते मेट्रो रेल के स्वारगेट-मंडई इस अंडरग्राऊंड मार्ग का लोकार्पण होना था. उसी प्रकार स.प. महाविद्यालय के मैदान पर उनकी जनसभा भी आयोजित थी. सतत बारिश के कारण यहां अनेक भागों में पानी भर गया है.

Back to top button