अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

भोजन में मिलाया जहर, 28 को विषबाधा

विषबाधितों में 5 बच्चों का भी समावेश, 3 की हालत गंभीर

गडचिरोली/दि.5- बारसा कार्यक्रम हेतु बनाये गये मांसाहारी भोजन में पक्षियों को मारने वाला जहर डाल दिये जाने के चलते इस विषात्त भोजन को करने की वजह से 5 बच्चों सहित 28 लोगों को विषबाधा हुई है. जिसमें से 3 लोगों की स्थिति बतायी जा रही है. इन सभी लोगों पर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. यह घटना 4 जुलाई की शाम धनोरा तहसील अंतर्गत छत्तीसगढ की सीमा पर स्थित झाडापापडा ग्रापं के रोपिनगट्टा गांव में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक रोपिनगट्टा गांव निवासी सूरगू मुरा टेकाम की नातीन के नामकरण हेतु 4 जुलाई को बारसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके चलते मांसाहारी भोजन तैयार करवाया गया था, लेकिन पहली पंगत में भोजन करने वालों को 15 मिनट के भीतर ही उल्टी, सिरदर्द व जी मचलाने की तकलीफ होनी शुरु हो गई. जिसके चलते कार्यक्रम में हडकंप मच गया और दूसरी पंगत को रोक दिया गया. इस समय तक 5 बच्चों सहित 28 लोगों की हालत बिगड चुकी थी. चूंकि यह नक्सल प्रभावित इलाका है. ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पेेंढरी पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा तथा अन्न व औषधि प्रशासन विभाग को मौके पर बुलाकर भोजन के सैम्पल लिये गये. प्राथमिक अनुमान जताया गया है कि, पक्षियों को मारने हेतु प्रयुक्त होने वाला विषैला द्रव्य इस भोजन में डाला गया था. जिसकी वजह से इस भोजन को ग्रहण करने वाले लोगों को विषबाधा हुई. ऐसे में अब इस मामले की सघन जांच की जा रही है और जिसके तहत पता लगाया जा रहा है कि, आखिर इस भोजन में किसने और क्यों विष प्रयोग किया.

Back to top button