अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भांजी के विवाह के भोज में मिला दिया जहर

कोल्हापुर के उत्रे गांव का वाकया

कोल्हापुर / दि.8- दो दिन पहले छत्रपति संभाजी नगर में एक व्यक्ति ने बहन का रिश्ता मंजूर नहीं होने से उसकी पहाड से धकेलकर हत्या कर दी. ऐसे ही युवक- युवती के रिश्ते पसंद न आने पर ऑनर कीलिंग के कई किस्से आपने सुने होंगे. कोल्हापुर जिले के पन्हाला तहसील अंतर्गत उत्रे गांव में नया किस्सा सुनने मिला. अपनी भांजी की पसंद की शादी अस्वीकार होने पर एक मामा ने उसके विवाह भोज में विष मिला दिया. जिससे खलबली मची. रसोइया ने समय रहते मामा को ऐसा करते देख लिया. जिससे कई लोगों की जान बच गई.
पुलिस ने महेश पाटिल के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. महेश पाटिल फिलहाल फरार है. उसे पुलिस यहां वहां तलाश कर रही है. बताते है कि महेश पाटिल की भांजी ने एक सप्ताह पूर्व गांव के लडके के साथ भागकर विवाह किया. जिससे घर के लोग इस विवाह के विरूध्द थे. लडकी के मामा महेश पाटिल के मन में भी काफी रोष था. उसने विवाह के स्वागत समारोह के भोज में जहर डाल दिया. रसोइये ने लोगों को आगाह किया. जिससे अनेक की जान बच गई.

Back to top button