प्रसाद से विषबाधा, एक बच्ची की मौत, दो की स्थिति गंभीर
वाशिम के उमरी खुर्द गांव की घटना
वाशिम /दि.3- समिपस्थ मानोरा तहसील अंतर्गत श्री क्षेत्र उमरी खुर्द में एक कार्यक्रम दौरान 27 सितंबर की शाम आयोजित महाप्रसाद को ग्रहन करने वाले श्रद्धालुओं को विषबाधा होने का मामला सामने आया था. जिसके पश्चात इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराई गई पुनम रमेश पवार नामक 9 वर्षीय बच्ची की यवतमाल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं उसकी बहन करिश्मा रमेश पवार व चचेरी बहन आकांक्षा अजित पवार का दिग्रस के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
बता दें कि, उमरी खुर्द स्थित सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की ओर से 27 सितंबर की शाम प्रसाद वितरीत किया गया. जिसका सेवन करते ही 60 से 70 नागरिकों व छोटे बच्चे का जी मचलाने तथा उल्टी व दस्त होने की शिकायत शुरु हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही 28 सितंबर को पोहरादेवी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य पथक ने गांव में पहुंचकर तुरंत ही सभी लोगों का इलाज करना शुरु किया. जिस समय 5 मरीजों का स्वास्थ्य चिंताजनक रहने के चलते उन्हें तुरंत दिग्रस रेफर किया गया. जहां से जिप शाला की कक्षा तीसरी में पढने वाले पूनम रमेश पवार को यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां पर उसकी मौत हो गई. वहीं आकांक्षा पवार व करिश्मा पवार पर दिग्रस में तथा अन्य 2 मरीजों पर पुसद में इलाज किया जा रहा है.