महाराष्ट्र के 17 जवानों को पुलिस पदक
15 अगस्त की पूर्वसंध्या राष्ट्रपति मेडल घोषित
मुंबई/दि. 14 – स्वाधीनता दिवस की पूर्वसंध्या राष्ट्रपति पुलिस पदक की घोषणा की गई. जिसमें महाराष्ट्र के 17 कर्मियों का समावेश है. विशेष सेवा के लिए गृह मंत्रालय ने बुधवार को इन पदको के विजेताओं की घोषणा की. जिसमें पुलिस सेवा के 208, दमकल के 4, होमगार्ड और सिविल डिफेन्स के 1 पदक का समावेश है.
शौर्य पुरस्कार वर्ष में दो बार दिए जाते हैं. गत 25 जुलाई 2022 को डाके के समय बहादूरी दिखानेवाले तेलंगाना के हेड कांस्टेबल चडुवु यदाय्या को राष्ट्रपति पदक पीएमजी प्रदान किया जाएगा. चेन स्नैचिंग और शस्त्र व्यवहार में दो कुख्यात इशान निरंजन नीलमनल्ली और राहुल को यदाय्या ने साहस से दबोचा था. आरोपियों ने उन पर घातक हमला किया. पेट, हाथ और सीने पर चाकू से वार कर गंभीर जख्मी किया था. फिर भी आरोपियों को पकडा. यदाय्या 17 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे.
शौर्य पदको में सर्वाधिक 31 जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के 17-17, छत्तीसगढ के 15, मध्य प्रदेश के 12, झारखंड, पंजाब और तेलगाना के 7-7, एसएसबी के 52 जवान, 14 कर्मचारी शामिल है.