भाजपा विधायक को थानेदार ने दी गालियां
गोवंश की अवैध ढुलाई को लेकर हुआ तनाव

* मुर्तिजापुर के विधायक हरीश पिंपले के साथ हुई घटना
* बार्शीटाकली के थानेदार ने की मुंहजोरी व बदतमीजी
अकोला/दि.21 – मुर्तिजापुर के विधायक हरीश पिंपले के साथ बार्शीटाकली पुलिस स्टेशन के थानेदार द्वारा बेहद अश्लील भाषा में गालिगलौच किए जाने की घटना रविवार की रात घटित हुई. गौवंश की अवैध ढुलाई के संदेह को लेकर विधायक हरीश पिंपले द्वारा थानेदार के साथ मोबाइल पर बातचीत के दौरान थानेदार द्वारा कथित तौर पर मुंहजोरी करने के साथ ही उन्हें अश्लील गालियां दी गई. जिसे लेकर अब विधायक हरीश पिंपले ने सीधे राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास शिकायत करते हुए बार्शीटाकली के थानेदार प्रकाश टुंकलवार को त्वरीत निलंबित करने की मांग उठाई है. साथ ही इस घटना के चलते अकोला जिले में अच्छा-खासा हडकंप भी मचा हुआ है.
बता दें कि, अकोला जिले के मुर्तिजापुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा नेता हरीश पिंपले लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुए है. उनके निर्वाचन क्षेत्र में बार्शीटाकली पुलिस थानांतर्गंत कटाई हेतु एक ट्रक के जरिए गौवंश की अवैध ढुलाई किए जाने का संदेह भाजपा कार्यकर्ता वाघ को आया. जिन्होंने इसकी जानकारी बार्शीटाकली पुलिस स्टेशन के थानेदार प्रकाश टुंकलवार को दी. लेकिन बार्शीटाकली पुलिस ने उक्त ट्रक को छोड दिया. ऐसे में संबंधित कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी विधायक हरीश पिंपले को दी. तो विधायक पिंपले ने थानेदार टुंकलवार से मोबाइल के जरिए संपर्क कर सवाल-जवाब किए, तो थानेदार ने विधायक पिंपले के साथ असभ्य भाषा में बात की. साथ ही विधायक के पास अपनी शिकायत किए जाने से गुस्सा होकर थानेदार टुंकलवार ने वाघ नामक भाजपा कार्यकर्ता को मोबाइल के जरिए फोन करते हुए बेहद अश्लील भाषा में गालीगलौच की. जिसकी ऑडीओ क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है. पश्चात संबंधित कार्यकर्ता ने यह मामला विधायक पिंपले को बताया, तो विधायक पिंपले ने एक बार फिर थानेदार टुंकलवार से संपर्क किया, तो इस बार थानेदार टुंकलवार ने विधायक पिंपले के साथ भी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गालीगलौच की. ऐसे में इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए विधायक पिंपले ने इसकी शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित विधानसभा अध्यक्ष से की है और थानेदार टुंकलवार को तत्काल निलंबित किए जाने की मांग उठाई है.