पुलिस अधिकारी ने सुनार से की 7 लाख 71 हजार की ठगी
यवतमाल सिटी पुलिस में मामला दर्ज

यवतमाल/दि.9 – अमरावती के शहर पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी ने यवतमाल के एक सुनार से सात लाख 71 हजार 700 रुपये की धोखाधड़ी की. घटना 21 सितंबर 2020 को दोपहर के आसपास शुभ लाभ ज्वैलर्स में हुई.
गिरीश चंद्रकांत सुराण (42, निवासी मेन लाईन, यवतमाल) शिकायत कर्ता का नाम है. शिकायत कर्ता का गांधी चौक में शुभ लाभ नामक ज्वेलर्स की दुकान है. 21 सितंबर 2020 को राहुल कुमार राउत, जो वर्तमान में अमरावती के सिटी पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं, उन्होंने उक्त सुनार की दुकान पर आकर पत्नी के लिए उन्होंने 5 लाख 16 हजार 105 रुपये कीमत की 100 ग्राम 300 एमएल सोने की चेन और 50.020 ग्राम कीमत की सोने की अंगूठी ली. इसके बाद आज तक आभूषण न लौटाकर धोखाधड़ी की. घटना के बाद अभियोजक सुराण ने यवतमाल शहर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार श्रीधर राऊत (उम्र 34 वर्ष, सिटी पुलिस स्टेशन कोतवाली जयस्तंभ अमरावती) के खिलाफ मामला दर्ज किया.