रामराजे के घर पर पहुंची पुलिस

मंत्री गोरे की बदनामी का मामला

सातारा./दि.16 – ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे की बदनामी व फिरौती संबंधि मामले की जांच को लेकर वडूज पुलिस का दल पूर्व सभापति रामराजे नाईक निंबालकर के निवासस्थान पर पूछताछ हेतु पहुंचा है. जयकुमार गोरे पर आरोप लगानेवाली महिला के साथ रामराजे निंबालकर का मोबाइल पर संभाषण होने की बात कुछ दिन पहले उजागर हुई थी. जिसके चलते वडूज पुलिस ने रामराजे को जांच व पूछताछ हेतु पुलिस थाने में हाजिर होने का समन्स दिया था. साथ ही संबंधित महिला को सातारा पुलिस ने एक करोड रुपए की फिरौती स्वीकार करते हुए गिरफ्तार भी किया था. इसके अलावा मंत्री जयकुमार गोरे की बदनामी करने व फिरौती मांगने के मामले में कुल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं अब पूर्व सभापति रामराजे नाईक निंबालकर की भी जांच-पडताल करनी शुरु की गई है. वडूज पुलिस ने इस मामले की जांच हेतु रामराजे सहित 11 लोगों को समन्स भेजा है.
बता दें कि, कराड तहसील में रहनेवाली एक महिला को नग्न फोटो भेजने संबंधि आरोपों के चलते राज्य के ग्रामविकास मंत्री व भाजपा नेता जयकुमार गोरे काफी मुश्कीलों में फस गए थे. जब उक्त महिला ने जयकुमार गोरे पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि, विगत 6 वर्षों के दौरान गोरे कई कार्यकर्ताओं ने उसे प्रताडित किया है. जिसके चलते विपक्षी दलों ने गोरे पर जमकर निशाना साधना शुरु कर दिया था. जिसके बाद भाजपा नेता व मंत्री जयकुमार गोरे ने आरोप लगाया कि, कुछ लोग उनकी बदनामी करते हुए उनसे फिरौती वसूल करने का प्रयास कर रहे है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उक्त महिला को एक करोड रुपए की फिरौती स्वीकार करते हुए धर दबोचा. साथ ही साथ लय भारी नामक यूट्यूब चैनल के पत्रकार तुषार खरात की भी गिरफ्तारी की गई. वहीं अब रामराजे निंबालकर सहित 11 लोगों को समन्स जारी किया गया है.

Back to top button