अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुलिस भर्ती ठेका पध्दति से

मुंबई में 3 हजार पद

* गृह विभाग का निर्णय
मुंबई/ दि. 12- महायुति सरकार ने प्रदेश में ऐतिहासिक निर्णय करते हुए मुंबई पुलिस में ठेका पध्दति पर 3 हजार जवान को नियुक्त करने का जीआर बुधवार को जारी कर दिया. जिससे पूरे प्रदेश में बहस छिड गई हैं. अनेक ने सरकार के निर्णय पर घोर आश्चर्य जताया है. विपक्ष ने इस निर्णय को गलत बताया है. निर्णय रद्द करने की मांग हो रही हैं.
* 11 माह, खर्च 100 करोड
मुंबई पुलिस में 11 माह के लिए 3 हजार पद भर्ती को गृह विभाग ने स्वीकृति दी हैं. इस पर वार्षिक 100 करोड का खर्च अपेक्षित है. 30 करोड रूपए आवंटित कर दिए गये हैं. राज्य सुरक्षा निगम द्बारा ठेका पध्दति पर भर्ती होगी.
* अशोक चव्हाण ने किया विरोध
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर निर्णय का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला गलत हैं. दिए गये तर्क भी ठीक नहीं. मानव संसाधन अचानक कम नहीं हुआ. उत्सव भी निर्धारित हैं. फिर सरकार ने समय पर भर्ती प्रक्रिया क्यों नहीं शुरू की. निर्णय पर दोबारा विचार करें.

Related Articles

Back to top button