अन्य शहर

पुलिस भर्ती 15 जून से

7 हजार जगह भरेंगे

* गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील की घोषणा
पुणे/ दि.28– पुलिस दल के रिक्त जगह के लिए 15 जून से भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी. विभिन्न पदों के लिए 7 हजार रिक्त जगह भरी जाएगी. ऐसी घोषणा गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने शुक्रवार को की. 15 हजार जगह के लिए मंत्रीमंडल के मान्यता के बाद भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी.
हजारों युवक पुलिस भर्ती के लिए तेैयारी कर रहे है. गृहमंत्री वलसे पाटील ने मीडिया से बोलते समय भर्ती प्रक्रिया की तारीख घोषित की. जिससे पुलिस दल में सेवा के लिए इच्छुक युवाओं का रास्ता खुल गया है. राज्य में 15 जून से पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुुरु होने वाली है. गृह विभाग ने अब तक साडे पांच हजार जगह के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की है. अब 7 हजार की भर्ती प्रक्रिया 15 जून से शुरु होगी. पुलिस दल के रिक्त जगह की संख्या और मनुष्यबल की जरुरत को देखतेे हुए 15 हजार पद भरने की मांग गृह विभाग की ओर से मंत्री मंडल से की जाएगी. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की भूमिका सकारात्मक है. मंत्रीमंडल की मान्यता के बाद 15 हजार जगह के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी. भर्ती के बारे में पारदर्शकता अपनाई जाएगी, ऐसा भी वलसे पाटील ने बताया.

Related Articles

Back to top button