अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

हेल्मेट नहीं पहनने पर टोका तो पुलिस ने युवक को मारा थप्पड

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

नागपुर/दि.11 – नागपुर शहर में बिना हेल्मेट लगाये दुपहिया वाहन चला रहे पुलिस कर्मी को टोके जाने पर उक्त पुलिस कर्मी ने पहले तो टोकने वाले युवक को खूब खरी खोटी सुनाई और फिर उस युवक को अपने पास बुलाते हुए उसे दो थप्पड भी मारे. इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह घटना जरिपटका क्षेत्र की बतायी जाती है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक एक पुलिस कर्मचारी बिना हेल्मेट लगाये सडक पर हमला दुपहिया वाहन चला रहा था. जिसके चलते पडोस से गुजर रहे दुपहिया सवार युवक ने उक्त पुलिस कर्मी को हेल्मेट नहीं पहनने के संदर्भ में टोका. युवक द्वारा यह सवाल पूछे जाने पर युक्त पुलिस कर्मी ने अपनी दुपहिया को रास्ते के किनारे खडा करते हुए उस युवक को अपने पास बुलाया और जैसे ही उक्त युवक उस पुलिस कर्मी के पास पहुंचा, तो पुलिस कर्मी ने उसे दो थप्पड लगा दिये. यह पूरी घटना उक्त युवक के हेल्मेट में लगे कैमरे में कैद हुई है.
खुद को टोके जाने पर मारपीट करने के उपरान्त आनंद सिंग नामक उस पुलिस कर्मी ने कहा कि, उसके दांत में दर्द है. इस वजह से उसने हेल्मेट नहीं पहना है. खास बात यह है कि, उक्त वीडियो में संबंधित युवक द्वारा एक बार भी पुलिस के लिए अपशब्द का प्रयोग नहीं किया गया. लेकिन इसके बावजूद आनंद सिंग नामक उक्त पुलिस कर्मी बार-बार पूछता दिखाई दिया कि, पुलिस को गाली क्यों दे रहे हो, उक्त युवक के साथ हुज्जतबाजी करने के साथ वह पुलिस कर्मी अपनी दुपहिया पर बैठता है और गाडी के हैंडल पर अटकाकर रखे गये हेल्मेट को निकालकर पहनता है. जिसके बाद वहां से चला जाता है. इस वीडियो को देखकर आम नागरिकों द्वारा रोष व्यक्त करने के साथ ही युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की जा रही है.

Back to top button