अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुलिस दिलाएंगी ढोंगी बाबाओं और फर्जी तांत्रिको से निजात

हर पुलिस थाने में बनाया जाएगा अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का कक्ष

मुंबई/दि. 31 – अगर आप जादू-टोना, टोटका, गंडा-ताबीज, भूत-प्रेत, ओझा, बाबा, तांत्रिक, अघोरी आदि झांसे में पडे है तो अब आप सीधे किसी पुलिस थाने जाकर वहां से मदद मांग सकते है. अंधविश्वास से संबंधित मामलो के लिए अब सभी पुलिस थानो में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति कक्ष बनाया जाएगा. समिति की मदद से इसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीड करेंगे. इसका मकसद जादू-टोना विरोधी अधिनियम को आमजन तक प्रभावी बनाया जाना है, ताकि लोग बाबा, अघोरियों और भूत-प्रेत, जादू-टोना, टोटका जैसे पाखंडो से दूर रहें. राज्य के कानून एवं व्यवस्था विभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. चेरिंग दोरजे द्वारा हस्ताक्षरित यह आदेश पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय ने जारी किया है. आदेश पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय की ओर से सभी पुलिस आयुक्तों और सभी जिला पुलिस अधीक्षको को भेजा गया है. महाराष्ट्र पुलिस के इस आदेश का महाराष्ट्र अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति की प्रदेश समिति ने स्वागत किया है. समिति की राज्य समिति सदस्य मुक्ता दाभोलकर और नंदिनी जाधव ने कहा कि, महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन ने राज्य के हर पुलिस स्टेशन में अंधविश्वास उन्मूलन कक्ष स्थापित करने का जो आदेश दिया है, उसके लिए हम संगठन की ओर से पुलिस प्रशासन को हार्दिक बधाई देते है. राज्य के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में अधविश्वास उन्मूलन कक्ष की स्थापना महाराष्ट्र पुलिस का एक बेहतर कदम है. इसमें जादू-टोना विरोधी कानूनो को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र अंधविश्वास उन्मूलन समिति इस विभाग के अधिकारियों को और कर्मचारियों को जादू-टोना विरोधी कानूनो पर मुक्त प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है.

Related Articles

Back to top button