अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

पुलिस कर्मी धो रहा शिंदे सेना के विधायक की कार!

कांग्रेस ने किया वीडियो शेयर, बुलढाणा में हडकंप

बुलढाणा /दि.29– शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड की निजी कार को एक पुलिस कर्मी द्वारा धोये जाने का वीडियो आज बुलढाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन सपकाल ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए पोस्ट किया. जिसके बाद यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. जिसे लेकर अब सवाल उठाया जा रहा है कि, पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए है, या विधायकों की कार धोने के लिए.
बता दें कि, विधायक संजय गायकवाड का कार्यालय बुलढाणा शहर के जयस्तंभ चौक परिसर में है. जिसके बाहर खडी सफेद रंग की फार्च्यूनर कार को एक पुलिस कर्मचारी द्वारा धोये जाने का वीडियो सामने आया है. जिसे पोस्ट करते हुए पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल ने सरकार सहित पुलिस महकमे को भी सवालों के घेरे में खडा किया.

Back to top button