बुलढाणा/दि.14- जिले के लोणार के अनाथ आश्रम मे एक दिन के नवजात को लेकर एक महिला आयी. वह थोडी असहज लग रही थी. अनाथ आश्रम के लोगों ने उसे थाने में जाने कहा. महिला बुलढाणा शहर थाने में पहुंची, उसने बताया कि यह नवजात उसे लावारिस पडा मिला हैं. सबेरे से एक दिन का यह बच्चा भूख के मारे बिलख रहा था. यह देख महिला पुुलिस कर्मी का दिल पसीज गया. योगिता डुकरे ने नवजात बच्ची को बिलखता देख सभी की अनुमती लेकर अपना दूध पिलाकर शांत किया. उनके इस कार्य की हर कोई सराहना करते हुए कह रहा हैं कि खाकी की ममता जागृत हो गई.
क्या कहा योगिता ने ?
पुलिस कर्मचारी योगिता डुकरे को डेढ वर्ष का बेटा हैं. उन्होंने बताया कि नवजात बच्ची लगातार रो रही थी. इस लिए उनसे रहा नहीं गया. उन्होंने बच्ची को अपनी गोद में लिया और उच्चाधिकारियों से अनुमती ली. उनके ध्यान में आ गया था कि नवजात भूख की वजह से सतत रो रही हैं. योगिता ने बच्चे को दूध पिलाया. योगिता ने कहा कि किसी के काम आने का उन्हें बडा संतोष मिला हैं. वे उस वक्त की अपनी भावनाएं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती. विशेषकर बच्चा चुप हो गया था. पुलिस ने बाद में बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती किया. वहां डॉ. भागवत भुसारी ने बताया कि बच्ची की हालत ठीक हैं. उसे तीन सप्ताह तक अस्पताल में रखना पडेगा.