अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में 95 लाख बालकों को पोलियो का डोज

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी

मुंबई / दि. 5- राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान अंतर्गत रविवार 3 मार्च को राज्य के 5 साल तक के 95 लाख 64 हजार 613 बालकों को पोलियो का डोज दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत ने राज्य की जनता को अपने 5 वर्ष के सभी बालकों को पोलियो का डोज देने संबंध में आवाहन किया था.
राज्य में कुल 89,299 बूथ व ट्रान्झिंट टीम 27, 553 फिरती पथक, 15,430 व रात के पथक 642 द्बारा 0 से 5 वर्ष उम्रगुट के 95,64, 615 बालको को पोलिओ का डोज दिया गया है. इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में 3 दिन व शहरी क्षेत्र में 5 दिन (आयपीपीआय) चलाया जायेगा. जो बालक पोलियों से वंचित रह गये उनका घर- घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा. राज्यस्तरीय सनियंत्रण अधिकारी की नियुक्ति कर उनके द्बारा सभी जिला व मनपा इस अभियान का पर्यवेक्षण किया गया है.
जिलास्तरीय व तहसीलस्तरीय पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई व उनके द्बारा अभियान का पर्यवेक्षण किया गया. सभी शासकीय विभाग, अशासकीय संस्था, वैश्विक स्वास्थ्य संस्था, युनिसेफ जे.एस. आय, आय.एम.आय. आय. ए.पी. स्वयंसेवी संस्था के सहभाग से अभियान 100 प्रतिशत चलाने में सहयोग मिला. देश में पोलियो निर्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सन 1995 से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. दिनांक 3 मार्च को राज्य में केंद्र शासन की मार्गदर्शक सूचनानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया.

Related Articles

Back to top button