अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में विधानसभा के लिए तीसरी आघाडी की संभावना?

छत्रपति संभाजी राजे, बच्चू कडू और राजू शेट्टी एक साथ

परभणी/दि. 9 – राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर तीसरी आघाडी होने की संभावना दिखाई दे रही है. स्वराज्य पार्टी के प्रमुख छत्रपति संभाजी राजे, प्रहार पार्टी के प्रमुख बच्चू कडू तथा स्वाभिमानी शेतकरी संगठना के प्रमुख राजू शेट्टी एक साथ आकर तीसरी आघाडी निर्माण करने की संभावना दर्शायी जा है. इस निमित्त कडू, शेट्टी और संभाजी राजे ने जिला अकाल जायजा दौरा शुरु किया है.
परभणी के जिला अकाल का जायजा इन तीनों नेताओं ने किया. परभणी के मानवत तहसील के रामेटाकली के किसानों से उन्होंने संवाद करते हुए फसलों के हुए नुकसान का जायजा एक साथ किया. पिछले कुछ दिनों से जारी अतिवृष्टि के कारण किसानों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. इसी पृष्ठभूमि पर इन तीनों ने एक साथ आते हुए यह समस्या तथा परिस्थिति की समीक्षा लेने के लिए यह दौरा शुरु किया है. किसानों के हुए नुकसान का जायजा करने के बाद कडू ने सरकार द्वारा तत्काल किसानों की नुकसान भरपाई देने की मांग की है. उद्योगो की तरह खेती को भी बीमा चाहिए, ऐसा बच्चू कडू ने कहा. इस तरह की अतिवृष्टि हमेशा होती है और हमेशा किसानों को दुविधा निर्माण होती है. इस कारण हम सरकार को हमेशा उपाय बताते है. बुआई से लेकर कटाई तक सभी खर्च योजना में बैठाना चाहिए. मजदूरी का खर्च यदि योजना में बैठा तो गांव में मजदूरी भी स्थिर होगी और किसान भी स्थिर होगा. जिससे नुकसान भी कम होगा, ऐसा कडू ने कहा. उन्होंने यह भी कहा कि, हम देखते आए है कि किसानों का नुकसान हुआ तो उसके पंचनामे होते है और तीन माह के बाद उसके पैसे किसानों को मिलते है. ऐसा न करते हुए नुकसान भरपाई तत्काल मिली तो अच्छा होगा. जैसा उद्योगो को बीमा रहता है. वैसा खेती को भी सरकार क्यों नहीं देती? ऐसा सवाल उन्होंने उपस्थित किया. अब आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर सभी राजनीतिक दलों की मोर्चाबंदी शुरु दिखाई देती है. इसमें अब तीसरी आघाडी की चर्चा शुरु है. बच्चू कडू, छत्रपति संभाजी राजे और राजू शेट्टी के एक साथ दौरे के कारण यह तीसरी आघाडी तैयार हुई दिखाई देती है. इस कारण अब आगामी चुनाव में कौनसा चित्र देखने मिलेगा, इस ओर सभी का ध्यान केंद्रीत है.

Related Articles

Back to top button