अन्य शहरबुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

भारत -पाक युध्द की संभावना कम

पहले कम, बाद में भरपूर वर्षा

* भेंडवल की प्रसिध्द भविष्यवाणी
* वाघ महाराज ने बताया राजा पर बढेगा तनाव
* आज सबेरे कलश की मांडणी देखकर अंदाज
भेंडवल (बुलढाणा)/ दि. 1 – 350 वर्षो से अधिक की परंपरा की भेंडवल भविष्यवाणी आज सबेरे जमीन में गाडे गये कलशों को बाहर निकालकर विभिन्न पदार्थो की अवस्था पश्चात अनुमान व्यक्त करते हुए वाघ महाराज ने बताया कि इस बार जून जुलाई में कम किंतु बाद में बेहतर बारिश होगी. सभी प्रकार की फसलें अच्छी पैदावार होगी. उन्होंने राजा को कुछ मुश्किल व तनाव की भविष्यवाणी करते हुए आगाह किया कि देश पर कोई बडा संकट आ सकता है.
* सैकडों वर्षो की परंपरा
चंद्रभान महाराज वाघ की सैकडों वर्षो पुरानी परंपरा चली आ रही है. जिसे पूरे राज्य में कृषक वर्ग काफी मानता है. ऐसे में आज सबेरे भी यहां भविष्यवाणी और अनुमानों को सुनने के वास्ते हजारों लोग बडे सबेरे उमडे थे. महाराज के वंशज सारंगधर महाराज और पूंजाजी महाराज ने कलश की अवस्था का अवलोकन करने पश्चात नानाविध अनुमान व्यक्त किए.
युध्द की संभावना कम
फसलों की स्थिति सामान्य बताते हुए देश में थोडी आर्थिक स्थिति विकट रहने का अंदाज महाराज ने व्यक्त किया. उन्होंंने कहा कि पडोसी राष्ट्र के साथ जंग की संभावना कम हैं. फिर भी विदेशियों का उत्पात बढेगा. प्रलय की आशंका है. मंदी रह सकती है. युध्द हुआ तो तीसरे महायुध्द जैसे हालात रह सकते हैं.
अक्षय तृतीया के दिन नरहरी शिवराम वाघ के खेत में कलश मांडणी की गई थी. रातभर में कलश के अनाज और पदार्थो की अवस्था को देखकर यह अंदाज व्यक्त किए जाते हैं. यह अंदाज सुनने के लिए आज विदर्भ और खानदेश के 5 हजार से अधिक कृषक उपस्थित थे. अधिकांश कृषक इन अनुमानों के आधार पर अपनी फसलें तय करते हैं. बीज बोते हैं.

Back to top button