राज्य के 13 जिलो में तुफानी बारिश की संभावना

मुंबई/दि.9 – इस समय जहां एक ओर देश पर युद्ध के बादल मंडरा रहे है, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सहित समूचे देश में मौसम में अकस्मात बदलाव होने का खतरा भी बना हुआ है. जिसके तहत कई क्षेत्रों में बदरीला वातावरण बन चुका है तथा मौसम विभाग ने विदर्भ सहित मध्य महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के दौरान तुफानी बारिश होने की संभावना जारी की है.
मौसम विभाग द्वारा जताई गई संभावना के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान यवतमाल, नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, सातारा, पुणे, नाशिक, छत्रपति संभाजी नगर, कोल्हापुर, धुलिया, जलगांव एवं नंदूरबार जिलो में बेमौसम बारिश होने की पूरी संभावना है. इन जिलो में दिन के समय अचानक ही बदरीले मौसम की वजह से सूर्यप्रकाश गायब होकर घनघौर अंधेरा छा सकता है और तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. जिसके चलते मौसम विभाग ने सभी से सावधान व सतर्क रहने के लिए कहा है.
उल्लेखनीय है कि, राज्य के अलग-अलग हिस्सो में विगत 24 घंटों के दौरान हलके व मध्यम स्तर वाली बारिश होने के चलते धूप की तीव्रता थोडी कम हुई है और तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. राज्य के अधिकांश हिस्सो में वातावरण थोडा सर्द हुआ है और राज्य के पश्चिमी घाट परिसर में सुबह के वक्त कोहरे की चादर भी देखी जा रही है. साथ ही साथ इस समय मौसम में आए बदलाव के चलते राज्य में कई स्थानों पर बेमौसम बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है.