अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रहार दिव्यांग संगठन का मंत्रालय के सामने आंदोलन

दिव्यांगों ने विधायक निवास पर किया कब्जा

* इमारत की छत पर भी पहुंचे कुछ आंदोलक
मुंबई./दि.25 – कल्याण मंत्रालय के अध्यक्ष रहने वाले विधायक बच्चू कडू ेंके नेतृत्व तले दिव्यांगों के विविध मुद्दों को लेकर प्रहार दिव्यांग संगठन द्वारा आज मुंबई मंत्रालय पर जबर्दस्त आंदोलन किया गया. इन आंदोलनकारी दिव्यांगों ने आकाशवाणी विधायक निवास की इमारत पर कब्जा कर लिया. साथ ही कुछ आंदोलक इमारत की छत तक जा पहुंचे. जिसके चलते पूरे परिसर में पुलिस बंदोबस्त अच्छा खासा बढाया गया.
दिव्यांगों को 6 हजार रुपए का मानधन देने के साथ ही घरकुल दिया जाये. साथ ही दिव्यांगों को कर्ज माफी देते हुए व्यवसाय हेतु जगह व दुकान उपलब्ध कराया जाये, ऐसी प्रमुख मांगों को लेकर प्रहार दिव्यांग संगठन द्वारा इस आंदोलन का आवाहन किया गया था. जिसके चलते समूचे राज्यभर से आये दिव्यांगों ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया. दिव्यांग कल्याण मंत्रालय के अध्यक्ष तथा प्रहार दिव्यांग संगठन के संस्थापक अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन के तहत दिव्यांग आंदोलनकारियों को दोपहर 1 बजे मंत्रालय के समक्ष पहुंचने हेतु कहा गया था. परंतु सभी आंदोलनकारी तय समय से पहले ही इस परिसर में दाखिल हो गये. जिन्होंने सीधे विधायक निवास में घुसकर वहां अपना कब्जा कर लिया और फिर कुछ आंदोलनकारी विधायक निवास की इमारत की छत पर जा पहुंचे. जहां से जोरदार नारेबाजी करनी शुरु की गई.

Related Articles

Back to top button