अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रकाश आंबेडकर पूरी तरह भरोसे के काबिल

सेना सांसद संजय राउत का कथन

मुंबई /दि.6- आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीटों के बंटवारे के लिए मुंबई में महाविकास आघाडी की बैठके चल रही है. जिनमें वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर को भी आमंत्रित किया गया है. जिनके संदर्भ में आज हुई पत्रकार परिषद में जब शिवसेना उबाठा के नेता व सांसद संजय राउत से यह पूछा गया कि, प्रकाश आंबेडकर पर अप्रत्यक्ष रुप से भाजपा की मदद करने का आरोप लगता है, इस पर आपका क्या कहना है, तो सांसद संजय राउत ने कहा कि, उन्हें प्रकाश आंबेडकर की भूमिका बिल्कूल भी संदेहास्पद नहीं लगती, बल्कि वे पूरी तरह से इमानदार व्यक्ति है.
इस समय सांसद संजय राउत ने बसपा नेत्री मायावती का उदाहरण देते हुए कहा कि, हम मायावती पर बिल्कूल भी भरोसा नहीं कर सकते, क्योंकि वे अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा की मदद करती है. मायावती पर भ्रष्टाचार के कई आरोप है. जिसकी वजह से वे भाजपा के समक्ष नतमस्तक रहती है. लेकिन प्रकाश आंबेडकर के साथ ऐसा नहीं है, बल्कि वे डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के वारिसदार है और पीएम मोदी व भाजपा की तानाशाही के खिलाफ हमारे साथ खडे रहेंगे. साथ ही पकाश आंबेडकर द्वारा भाजपा को किसी भी तरह की सहायता नहीं की जाएगी.

Back to top button