अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रणिती शिंदे का महायुती सरकार को ताना

पूरा वेतन देने वाले पति की भी महिलाएं नहीं सुनती....

संगमनेर/दि.3- उनका यजमान पूरी तनख्वांह लाकर हाथ में थमाता हैं फिर भी वे उनकी नहीं सुनती. सरकार की लाडली बहना योजना के महज कुछ रुपये से सरकार की कैसे सुनेगी. इन शब्दों में प्रणिती शिंदे ने महायुति सरकार पर फिकरा कसा. वे यहां बालासाहब थोरात के नेतृत्व में इंदिरा महोत्सव में बोल रही थी. कांग्रेस विधायक ने कहा कि संगमनेर आने पर उन्हें घर आए जैसा लगता हैं. बालासाहेब थोरात का हर आदेश उनके लिए शिरोधार्य हैें. प्रणिती शिंदे ने कहा कि गृहणियां बडी होशियार होती हैं. उन्हें स्वावलंबी बनाने का उपक्रम किया जा रहा हैं.
प्रणिती शिंदे ने कहा कि 16 वर्षो से राजनीति में हैं. महिलाओं में बडी ताकत हैं. जो उन्होंने जाया नहीें करनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे राज में महिलाओं पर अत्याचार नहीं होते थे. अब विकृत मानसिकता बढ रही हैं. महिलाओ को वस्तू के रुप में देखा जा रहा हैं. इसलिए अत्याचार बढने का आरोप उन्होंने किया.

Back to top button