प्रशांत कोरटकर को तेलंगणा में भाजपा नेता ने छिपाया
कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने लगाया आरोप

* चंद्रपुर में पुलिस द्वारा कोरटकर की सेवा करने का भी दावा
मुंबई /दि.25- छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करनेवाले प्रशांत कोरटकर को तेलंगणा में भाजपा के एक नेता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर छिपाया था, इस आशय का आरोप लगाने के साथ ही कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया कि, पुलिस ने चंद्रपुर जाकर प्रशांत कोरटकर की बाकायदा सेवा भी की थी.
बता दें कि, छत्रपति शिवाजी महाराज व छत्रपति संभाजी महाराज को लेकर अपमानास्पद बयान देनेवाला व इतिहास संशोधक इंद्रजीत सावंत को फोन पर धमकानेवाला प्रशांत कोरटकर तेलंगणा में छिपकर बैठा था. जिसे कोल्हापुर पुलिस ने सोमवार को अपनी हिरासत में लिया. वहीं इससे पहले भाजपा विधायक परिणय फुके ने आरोप लगाया था कि, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ही प्रशांत कोरटकर को तेलंगणा जाने में मदद की. जिसके बाद तेलंगणा में रहनेवाले एक कांग्रेस नेता के घर पर छिपकर बैठा था और वहीं से पुलिस के हत्थे चढा. भाजपा की ओर से लगाए गए इस आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि, कोरटकर यह भाजपा का ही पाप है और उसके साथ कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है. परंतु भाजपा अब अपने पाप को छुपाने हेतु कांग्रेस का नाम ले रही है. साथ ही कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने यह भी जानना चाहा कि, क्या अब महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रशांत कोरटकर के घर पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा.
* कोरटकर को मिला तीन दिन का पीसीआर
इसी बीच गत रोज पकड में आए प्रशांत कोरटकर को आज कोल्हापुर पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने प्रशांत कोरटकर को तीन दिन तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया है. ऐसे में अब कोल्हापुर पुलिस द्वारा अगले तीन दिनों तक प्रशांत कोरटकर से इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी.