प्रशांत कोरटकर का पीसीआर दो दिन बढा

कोल्हापुर/दि.28 – इतिहास अभ्यासक इंद्रजीत सावंत को धमकी देनेवाले व छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर आपत्तिजनक बयान देनेवाले प्रशांत कोरटकर को अदालत ने झटका देते हुए उसे और दो दिन पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया है. सुनवाई के समय सरकारी वकील द्वारा 5 दिन के पीसीआर की मांग की गई थी. परंतु अदालत ने पीसीआर की अवधि को 2 दिन के लिए बढाया.
बता दें कि, करीब एक माह से पुलिस को चकमा देनेवाले प्रशांत कोरटकर को गिरफ्तार करने के बाद विगत 25 मार्च को कोल्हापुर के जिला व सत्र न्यायालय में पेश किया गया था. जिसे अदालत ने 3 दिन पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया था. 3 दिन के पीसीआर की अवधि पूरी होने के बाद कोरटकर को कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच आज अदालत में दुबारा पेश किया गया, जहां पर न्या. एस. एस. तट के सामने सुनवाई शुरु हुई. इस समय सरकारी पक्ष की ओर से एड. सूर्यकांत पोवार व प्रशांत कोरटकर की ओर से एड. सौरभ घाग प्रत्यक्ष उपस्थित थे. वहीं इंद्रजीत सावंत की ओर से एड. असीम सरोदे ऑनलाइन तरीके से हाजिर हुए. सुनवाई के दौरान अदालत में एड. सौरभ घाग व एड. असीम सरोदे के बिच जमकर शाब्दीक विवाद भी हुआ. वहीं सरकारी अभियोक्ता सूर्यकांत पोवार ने प्रशांत कोरटकर की पीसीआर अवधि को 5 दिन के लिए बढाए जाने की मांग रखी. जिस पर हुए युक्तिवाद को सुनकर अदालत ने प्रशांत कोरटकर के पीसीआर की अवधि को 2 दिन के लिए बढा दिया.