अन्य शहर

राज्य में मानसून पूर्व बारिश की दस्तक

सांगली, कोल्हापुर, सिंधुदूर्ग, रत्नागिरी, परभणी में जोरदार बारिश

* लातूर के फावडेवाडी में गाज गिरी, 4 गोठे खाक
पुणे/दि.21– राज्य में मानसून सक्रिय होने पूरक स्थिति बन रही है. मानसून महाराष्ट्र की दिशा में आगे बढ रहा है. ऐसे में मानसून पूर्व बारिश की दस्तक से जल्द ही मानसून के सक्रिय होने का अनुमान है. कल दोपहर के बाद राज्य के मध्यमहाराष्ट्र व कोंकण क्षेत्र में जोरदार बारिश ने दस्तक दी. सांगली, कोल्हापुर, सिंधुदूर्ग, रत्नागिरी, यवतमाल, परभणी आदि स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. आगामी 2 दिनों तक मौसम की यहीं स्थिति कायम रहकर कुछ क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. शुक्रवार को लातूर के फावडेवाडी में तेज बारिश के साथ गाज गिरी. जिसमें 4 गोठे खाक हो गये. इस घटना में 12 लाख से अधिक का नुकसान हुआ.
मानसून की यात्रा दक्षिण अरब सागर व बंगाल उपसागर के दक्षिण व मध्य क्षेत्र में होने का अनुमान है. दक्षिण क्षेत्र में बाष्पयुक्त हवाएं बह रही है, जिससे इन क्षेत्रों में बारिश हुई. सांगली में 22 मिली मिटर, कोल्हापुर में 16 मिली मिटर इतनी बारिश दर्ज हुई. 21 से 24 मई दौरान कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा व विदर्भ में कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है.

* प्रमुख शहरों का तापमान
मुंबई 33.5
रत्नागिरी 26.5
डहानु 34.1
पुणा 32.6
कोल्हापुर 23.1
महाबलेश्वर 20.4
नासिक 34.2
सांगली 26.2
सातारा 28.1
सोलापुर 29.6
औरंगाबाद 39.3
परभणी 41.2
अकोला 44.5
अमरावती 44.2
बुलढाणा 40.4
ब्रह्मपुरी 41.7
चंद्रपुर 41.8
नागपुर 41.4
वाशिम 43.5
वर्धा 41.8

Related Articles

Back to top button