अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रधानमंत्री की घोषणा, विदर्भ- मराठवाडा के किसानों दो दिलासा

सोयाबीन को मिलेगा 6 हजार रुपये का हमी भाव

मुंबई/दि.16- महायुति सरकार ने सोयाबीन उत्पादक किसानों को पांच हजार रुपये की स्वतंत्र मदद दी है. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोयाबीन के न्यूनतम गारंटी भाव 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है. संकटग्रस्त विदर्भ, मराठवाडा सहित राज्य भर में सोयाबीन उत्पादकों को दिलासा देने वाली इस घोषणा से किसानों के बीच आनंद का माहौल नजर आ रहा है.
दिवाली पूर्व किसानों व्दारा नकदी फसल के रुप में सोयाबीन की बुआई करते है. सोयाबीन के उत्पादन विदर्भ और मराठवाडा में ज्यादा है. विदर्भ का विचार करते हुए वाशिम, बुलढाणा, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा,नागपुर, चंद्रपुर और भंडारा जिले के कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन की खेती की जाती है. अकेले पश्चिम विदर्भ में 71 अरब रुपयों से ज्यादा अधिक किमत की सोयाबीन का उत्पादन होने की बात जानकारों ने कही है. इन किसानों को 5 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा महाआघाडी सरकार ने इसके पूर्व की थी. उसके बाद उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भावांतर योजना घोषित की थी. इसके चलते किसानों के खाते में जमा करने का आश्वासन दिया गया है. जिसके चलते आनंदित किसानों को अब प्रधानमंत्री मोदी ने सोयाबीन को 6 हजार रुपये हमी भाव की घोषणा करने से सोयाबीन उत्पादकों में आनंद की लहर फैल गयी है. इस विशेष फसल के लिए दिलासा घोषित होने से बुलढाणा जिले में सोयाबीन उत्पादक किसानों नेे समाधान व्यक्त किया है.
बाजार में नया उत्साह
इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गारंटी भाव की घोषणा की है. दिवाली के समय यह होने से किसानों सहित व्यापारी वर्ग में भी इस घोषणा के चलते नियोजन शुरू किया गया है. सरकारी दर व्यतिरिक्त खुले बाजार में सोयाबीन को अधिक भाव मिलने के संकेत दिखाई देने की बात सूत्रों ने कही.

 

Related Articles

Back to top button