अन्य शहरविदर्भ

युवकों का साथ देने प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण योगदान

सांसद डॉ. अनिल बोंडे का प्रतिपादन

* येवदा के स्वयं कम्प्यूटर को भेंट
दर्यापुर/ दि. 24- संगणक स्नेही व कौशल्य दृष्टि में युवा पीढ़ी निर्माण हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवकों को सतत साथ देने हेतु प्रयासरत रहते हैं. ऐसा प्रतिपादन राज्यसभा के सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने किया. तहसील के स्वयं मल्टीपर्पज फाउंडेशन संचालित स्वयं कम्प्यूटर व एकेडमी को उन्होंने रविवार को भेंट दी. इस दरमियान उन्होंने उपस्थितों से संवाद साधा.
दर्यापुर तहसील के येवदा में स्वयं मल्टीपर्पज संस्था की ओर ेस स्वयं कम्प्यूटर एवं अकादमी द्वारा गरीब विद्यार्थियों को संगणक व स्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके साथ ही समाज में परिवर्तन लाने के लिए सक्रिय रुप से प्रयास किए जाते हैं. संस्था के इन कार्यों की जानकारी लेने हेतु राज्यसभा के सांसद व भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने येवदा के गांधी चौक स्थित संस्था के कार्यालय को भेंट दी. दरमियान सामाजिक कार्यखर्ता नकुल सोनटक्के ने डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. वसुधा बोंडे. भाजपा तहसील अध्यक्ष मदन पाटील बायस्कार, रविंद्र ढोकने, गोपाल चंदन, जाजोदिया आदि का सस्नेह सम्मान किया. वहीं स्वयं कम्प्यूटर द्वारा व अकादमी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी उपस्थित मान्यवरों को दी.
इस अवसर पर येवदा के दुय्यम थानेदार वसंत शिंदे, ओमप्रकाश शर्मा, किरण देशमुख, बालासाहब थोरात, नितिन सुरेश बढे, चंदू रघुवंशी, रामदास कराले, उमेश वांदे, जयवंत देशमुख, किशोर देशमुख, सतीश टोलमारे, प्रकाश तायडे, पंकज कैकाडी, श्याम ठाकरे, शिल्पा निमकार, अमानुल्ला पठान, ग्यासुद्दून ठेकेदार, विकी खोपे, नागेश चोरे, सोपान वडतकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button