अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

यवतमाल जिला कारागृह में कैदियो ने किया अधिकारी और कर्मचारी पर हमला

देर रात अवधूतवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

यवतमाल/दि. 9 – स्थानीय जिला कारागृह में प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोके जाने पर 8 कैदियो ने जेल अधिकारी सहित कर्मचारियों पर हमला कर उनसे बेदम मारपीट की. यह घटना मंगलवार को सुबह कारागृह में घटित हुई. घटना के बाद देर रात इस प्रकरण में अवधूतवाडी थाने में शिकायत दर्ज की गई.
जानकारी के मुताबिक जिला कारागृह में ड्युटी पर तैनात जवान ने न्यायाधीन कैदी को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोका. इस कारण संतप्त हुए कैदी ने कर्मचारी पर सीधा हमला कर दिया. यह बात ध्यान में आते ही जेल अधिकारी (द्वितीय श्रेणी) भी वहां पहुंच गए. लेकिन वहां अन्य 7 कैदी भी दौडकर पहुंचे और उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. जेल अधिकारी धनाजी हुलगुंडे द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर न्यायाधीन कैदी ओंकार गजानन कुंडले (22), जुनेद फारुख शेख (35), सतपाल महादेव रुपनवार (35), नयनेश उर्फ नयन बाबुराव निकम (39), आकाश उर्फ गुड्डू प्रकाश भालेराव (30), सोहेल मेहबूब बादशाह शेख (40), मनोज शंकर शिरशीकर (28) और नामदेव प्रकाश नाईक नामक 8 कैदियों के खिलाफ अवधूतवाडी थाने में शासकीय काम में दुविधा निर्माण करने, कारागृह नियमो का उल्लंघन करने सहित सांठगांठ कर हमला करने का मामला दर्ज किया गया है.

* कारागृह की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह
कारागृह में ड्युटी पर रहे कर्मचारी सूरज देवीदास मसराम ने न्यायाधीन कैदी ओंकार कुंडले को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाते समय रोका. इस बात पर से ओंकार ने सूरज के साथ विवाद किया. पश्चात सूरज के पास की लाठी छिनकर उसके साथ मारपीट शुरु की. यह बात जेल अधिकारी धनाजी हुलगुंडे के ध्यान में आते ही उन्होंने ओंकार को रोका तब ओंकार के 7 अन्य साथी जमा हुए और उन्होने धनाजी हुलगुंडे, सूरज मसराम को लाथोघुसों से बेदम पीटा, ऐसा शिकायत में दर्ज किया गया है. सुबह घटना घटित होने के बाद देर रात शिकायत दर्ज किए जाने से तरह-तरह की च र्चा व्याप्त है. कारागृह में जेल अधिकारी, कर्मचारी सुरक्षित न रहने से स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो गया है.

Related Articles

Back to top button