मुंबई /दि.8- सत्तारुढ महायुति को शीघ्र होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनौती देने तैयार हो रही महाविकास आघाडी ने चुनावी घोषणापत्र समिति घोषित की है. घोषणापत्र बनाने का जिम्मा कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण की अध्यक्षता में किया जाएगा. मविआ की बुधवार को यहां हुई बैठक में अनेक बातें तय की गई. जिसके अनुसार आगामी 16 अगस्त को षण्मुखानंद सभागार में तीनों दलों का संयुक्त सम्मेलन होगा. यह सम्मेलन विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फुकेगा.
* 20 को राजीव जयंती
20 अगस्त को भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. उस दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मुंबई में आ रहे हैं. उस दिन आघाडी की पहली बडी प्रचार सभा मुंबई में होगी. बैठक में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार, बालासाहब थोरात, प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना ठाकरे के विनायक राउत, अंबादास दानवे, राकांपा से जयंत पाटिल, राजेश टोपे, अनिल देशमुख, सुनील भुसारा आदि उपस्थित थे. तीनों दलों ने स्पष्ट कर दिया कि, 2019 में विधानसभा की जो सीटें जिस दल ने जीती, वह उसी दल के पास कायम रखने का सूत्र सीट शेयरिंग के बारे में अपनाया जाएगा. महायुति में भी ऐसा ही तालमेल होने की जानकारी आज अजीत पवार ने नाशिक में दी.