* पूर्व सीएम दिल्ली रवाना
मुंबई ./दि. 13- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके पृथ्वीराज चव्हाण को नया कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है. खबर यह भी है कि, आज-कल में नाम की घोषणा हो सकती है. चव्हाण दिल्ली रवाना होने का दावा खबर में किया गया है. उल्लेखनीय है कि, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी को तगडा झगडा लगा. जब मविआ 50 सीट भी नहीं जीत पाई. ऐसे में वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के स्थान पर अब राज्य में कांग्रेस की कमान पृथ्वीराज को सौंपी जा रही है. पृथ्वीराज चव्हाण यह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के विश्वस्त नेता माने जाते हैं. वे मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं