अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

निजी बस की दुपहिया को टक्कर

पिता-पुत्री की मौत

गोंदिया/दि. 15 – पत्नी को मायके छोडकर अपनी बेटी के साथ देवरी स्थित अपने घर की ओर वापिस लौट रहे दुपहिया चालक को तेज रफ्तार ट्रैवल्स ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दुपहिया पर सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सडक अर्जूनी तहसील के खडकी वाहनी परिसर में शुक्रवार 14 फरवरी की रात 8.30 से 9 बजे के दौरान घटित हुआ. मृतकों की शिनाख्त सूरजलाल वासाके (32) व देविका वासाके (4) के तौर पर हुई है. पता चला है कि, खडकी वाहनी परिसर में अग्रवाल ग्लोबल कंपनी के निर्माणाधिन रास्ते के काम की वजह से एकतरफा यातायात शुरु है और दूसरी ओर का रास्ता खोदकर रखा गया है. जिसकी वजह से यह हादसा घटित हुआ.

Back to top button