अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

डोणगांव के पास समृद्धि पर निजी बस पलटी

2 घायल, 54 यात्री सकुशल

बुलडाणा/दि.5-समृद्धि महामार्ग पर मेहकर तहसील के डोणगांव के पास छत्तीसगड से पुणे की ओर जानेवाली निजी यात्री बस आज सुबह 5.30 के करीब पलटी. इस हादसे में दो यात्री घायल हुए है. सौभाग्य से बस में सफर कर रहे 54 यात्री सुरक्षित है.
छत्तीसगड से पुणे की ओर जानेवाली सीजी 09 जे.आर.7002 नंबर की निजी बस आज सुबह डोणगांव पहुंची. इस दौरान चालक को झपकी लगने से बस पलटी हो गई. इस हादसे में देवसिंग धुर्वे व राजबब्बर (कबीरधाम) यह दो यात्री घायल हुए. उनपर नजदीकी अस्पताल में उपचार किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही महामार्ग पुलिस घटनास्थल पहुंची. घायलों को मेहकर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. यात्रियों के लिए सफर की पर्यायी व्यवस्था की गई. घटना की जांच डोणगांव पुलिस थाना के थानेदार अमरनाथ नागरे कर रहे है.

Back to top button