अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कल प्रियंका गांधी विदर्भ दौरे पर

उपराजधानी में सवा दो घंटे करेंगी रोड-शो

नागपुर/दि.16- अनेक वर्षो से कांग्रेस नेताओं की ओर से शुरू प्रयत्न को आखिरकार सफलता प्राप्त हुई है. पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी का उपराजधानी में रविवार को सवा दो घंटे का रोड शो व वडसा में जाहीर सभा के कारण नेता, कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है. अपने निर्वाचन क्षेत्र में वे आए, इसके लिए उम्मीदवार व उनके नेताओं में रस्सी खींच चलने से देर रात तक उनके आने का मार्ग नहीं मिल पाया था. आज शनिवार को राहुल गांधी विदर्भ में प्रचार दौरे पर रहने के कारण अब प्रियंका गांधी का भी विदर्भ दौरा निश्चित हो गया है.
प्रियंका गांधी का रविवार को सुबह 11.30 बजे यहां विशेष विमान से आगमन होगा. साथ ही वे हेलिकॉप्टर से गडचिरोली जिले के वडसा देसाईगंज में जाहिर सभा के लिए रवाना होगी. दोपहर 12.15 से 1.15 बजे तक एक घंटे वे सभा में उपस्थित रहेंगी. इसके बाद हेलिकॉप्टर से नागपुर में आगमन होगा. इसके बाद वे तुरंत ही रोड शो शुरु करेंगी. प्रियंका गांधी का लगातार तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सवा दो घंटे का रोड शो है. 2 बजकर 5 मिनट पर हवाई अड्डे से रोड शो प्रारंभ होगा. इसके बाद 2.30 बजे दूसरा शुरू होगा. यह रोड शो सवा दो घंटे का है. 3.50 बजे तिसरा टप्पा होगा. आधा घंटा यानी 4.20 बजे तक वह चलेगा. पश्चिम नागपुर के अहबाब कॉलोनी, चोपडे लॉन, जाफर नगर, दिनशॉ फैक्टरी मार्ग होते हुए बोरगांव चौक में समापन होगा. प्रियंका गांधी शाम को 4.30 बजे दिल्ली रवाना होगी. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का 2004 में नागपुर में रोड शो हुआ था. इसके बाद सोनिया गांधी व राहुल गांधी का नागपुर-विदर्भ में बहुत बार सभा हुई है.
प्रियंका गांधी इस दौरे के निमित्त उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार, उपाध्यक्ष नाना गावंडे की ओर से नियोजन किया जा रहा है. शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने तैयारी के लिए आज शनिवार की सुबह 10 बजे बैठक आयोजित कर इस बाबत पदाधिकारियों को काम सौंप कर नियोजन तैयार किया है.

Related Articles

Back to top button