अन्य शहरअमरावतीविदर्भ

अन्याय के खिलाफ आदिवासी युवकों का निषेध

मणिपुर की घटना को लेकर तहसीलदार को सौंपा निवेदन

मोर्शी/दि.27- सरकार के गलत नियोजन के कारण मनीपुर ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत में आदिवासी समाज प्रभावित हुआ है. देशभर में आदिवासियों के विरुद्ध हो रही घटनाओं के कारण आदिवासी समाज चिंताग्रस्त हो गया है. इस संपूर्ण परिस्थितों को देखकर ऐसा लगने लगा है कि लोकशाही के लिए चुनकर दिए गए लोक प्रतिनिधि के विरुद्ध कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहा. जिसके चलते आदिवासी समाज की अस्मिता को बचाने के लिए मोर्शी तहसील के आदिवासी वनवासी बंधुओं द्वारा बड़ा आंदोलन करने का प्रयास किया जा रहा है.
मणिपुर हिंसाचार की जांच कर दोषियों पर कानूनन सजा होनी ही चाहिए व पीड़ित महिला को न्याय मिलना चाहिए. इसके लिए मोर्शी तहसील के आदिवासी बंधुओं द्वारा यहां के तहसीलदार सागर ढवले को निवेदन सौंपा. इस समय मोर्शी के कृषि उपज बाजार समिति के संचालक संदीप रोडे, भिवकुंडी ग्राम पंचायत सदस्य विजय सिरसाम, रवि परतेती, रोहन मरस्कोल्हे, शरद भलावी, राहुल ईडपाची, कांतीलाल सिरसाम, राहुल भलावी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button