राज्य में अब तक 494 करोड की संपत्ती जप्त
मुंबई/दि.12- विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं पर प्रभाव डालने के लिए पहुंचाई जा रही शराब, पैसे, अमली पदार्थ, मूल्यवान वस्तू सहित लगभग 494 करोड की संपत्ती जप्त की गई है. मंगलवार मुंबई के दहिसर में डेढ करोड का सोना जप्त किया गया.
चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन दिखाने के लिए राजनीतिक पार्टी की ओर से अनेक लालच दिए जाते है. मतदाताओं को पैसे, मूल्यवान वस्तू का वितरण करने की घटना लगातार सामने आ रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मतदाताओं को रशद पहुंचाने के लिए पुलिस के वाहन का उपयोग किए जाने का आरोप महायुति सरकार पर लगाया है. पवार के आरोप व राज्य में सामने आ रही घटना की गंभीरता की दखल लेते हुए चुनाव आयोग ने राज्य में कडी कार्रवाई करने के आदेश दिए है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विगत सप्ताह एम्बुलेंस, पुलिस की गाडी की जांच भी करने के आदेश दिए थे. उसके बाद विविध अमल करते हुए यंत्रणा ने कार्रवाई बढाई है.
मुंबई उपनगर में सर्वाधिक संपत्ति जप्त
आयोग के आदेश अनुसार विविध यंत्रणा व्दारा की गई कार्रवाई में गैर कानूनी पैसा, दारू, अमली पदार्थ व मूल्यवान धातू इत्यादी के 493 करोड 46 लाख रुपयों की संपत्ति जप्त की गई है.
सर्वाधिक 138 करोड 18 लाख की संपत्ति मुंबई के उपनगर जिले में पकडी गई है. जिसमें मुंबई शहर जिले में 44 करोड 50 लाख, नागपुर में 37 करोड, ठाणे में 16 करोड, छ.संभाजी नगर में 17 करोड की संपत्ति जप्त की गई है.
राज्य में आचार संहिता लागू है. जिसके चलचे 4 हजार 711 शिकायत प्राप्त होने के चलते उसमें से 4 हजार 683 शिकायत चुनाव आयोग के पास से उसका हल निकाला गया है. ऐसी जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने दी है.