अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नाशिक में अनधिकृत धर्मस्थल के खिलाफ आंदोलन भडका

महंत सुधीरदास पुजारी पुलिस की गिरफ्त में, अनिकेत शास्त्री नजरबंद

नाशिक/दि. 22- स्थानीय पुणे रोड पर काठेगली परिसर स्थित गैरकानूनी ढंग से बने धार्मिक स्थल को विगत 25 वर्ष से लगातार प्रयास करने के बावजूद नाशिक मनपा प्रशासन द्वारा हटाया नहीं जा रहा. जिसके खिलाफ हिंदुत्ववादी संगठनों आज शनिवार 22 फरवरी को आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद आज सुबह से नाशिक मनपा प्रशासन ने अनधिकृत धार्मिक स्थल पर कार्रवाई करनी शुरु की. लेकिन जब तक गैरकानूनी निर्माण को पूरी तरह से नहीं हटा दिया जाता, तब तक अपने आंदोलन को स्थगित नहीं करने की भूमिका हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा अपनाई गई. जिसके चलते नाशिक पुलिस ने आंदोलन में हिस्सा ले रहे साधू-संतों व महंतो की धरपकड करनी शुरु की. जिसके तहत महंत सुधीरदास पुजारी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. वहीं महंत अनिकेत शास्त्री को नजरबंद कर दिया गया.
बता दें कि, काठेगली सिग्नल से नागजी चौक व मुंबई नाका की ओर जानेवाले रास्ते पर यह गैरकानून धार्मिक स्थल स्थित है. ऐसे में इस धार्मिक स्थल पर कार्रवाई शुरु रहने के दौरान कोई अनुचित घटना घटित न हो इस हेतु पुलिस ने पूरे परिसर में तगडा बंदोबस्त तैनात करने के साथ ही मुंबई नाका व भद्रकाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत काठेगली सहित द्वारका परिसर में शनिवार को जमावबंदी घोषित कर दी और इस परिसर में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने हेतु वाहनों की आवाजाही को भी सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया गया.

Back to top button