* महाराष्ट्र केसरी स्पर्धा
सांगली/दि. 3 – प्रसिद्ध पहलवान और शिवसेना उबाठा नेता चंद्रहार पाटिल ने महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा में हुए विवाद के बाद कहा कि, शिवराज राक्षे को उस पंच को गोली मार देनी चाहिए थी. उनके साथ भी 2009 में इस प्रकार का निर्णय हो चुका है. वे तो आत्महत्या करने की सोच रहे थे. उन्होंने कहा कि, पृथ्वीराज मोहोल का वे अभिनंदन करते हैं, उनकी कोई गलती नहीं है. पंच का निर्णय विवादास्पद है.
* पुणे के पृथ्वीराज महाराष्ट्र केसरी
पुणे के नवोदित पहलवान पृथ्वीराज राजेंद्र मोहोल ने अत्यंत कडे मुकाबले में सोलापुर के महेंद्र गायकवाड को 2-1 अंतर से पराभूत कर महाराष्ट्र केसरी का बहुमान प्राप्त किया. चांदी की गदा प्रदान की गई. तथापि पृथ्वीराज और शिवराज के बीच की कुश्ती कथित रुप से विवादित निर्णय के कारण चर्चित रही. मोहोल ने राक्षे को चित किया. किंतु राक्षे ने पंच के निर्णय को अमान्य करते हुए कहा कि, उनकी पीठ पूरी तरह नहीं टिकी थी. उन्होंने पंच को लात मार दी. जिसके बाद स्पर्धा रोकी गई. राक्षे को तीन वर्ष के लिए निलंबित किया गया.