अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में सर्वाधिक मतदाता पुणे में

4 जिलों में पुरुषों की बजाय महिलाओं की संख्या अधिक

पुणे/दि.11 – आगामी लोकसभा चुनाव हेतु महाराष्ट्र के 48 संसदीय क्षेत्रों में करीब सवा 9 करोड मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा. मतदाताओं की संख्या को लेकर राज्य में पुणे जिला सबसे अव्वल स्थान पर है. जहां राज्य के अन्य सभी जिलों की तुलना में सबसे अधिक मतदाता है. इसके अलावा नंदुरबार, गोंदिया, रत्नागिरी व सिंधुदुर्ग इन चार जिलों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है.
जानकारी के मुताबिक पुणे में कुल मतदाता संख्या 82 लाख 82 हजार 363 है. वहीं मुंबई उपनगर की मतदाता संख्या 73 लाख 56 हजार 596, ठाणे की मतदाता संख्या 65 लाख 79 हजार 588, नासिक की मतदाता संख्या 48 लाख 8 हजार 499 तथा नागपुर की मतदाता संख्या 42 लाख 72 हजार 366 है. इसके अलावा राज्य के 4 जिलों में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. रत्नागिरी में कुल मतदाता संख्या 13 लाख 3 हजार 939 है. जिनमें 6 लाख 72 हजार 916 महिला, 6 लाख 31 हजार 12 पुरुष एवं 11 तृतीयपंथी मतदाता है. नंदूरबार में कुल मतदाता संख्या 12 लाख 76 हजार 941 है. जिनमेें 6 लाख 39 हजार 320 महिला, 6 लाख 37 हजार 609 पुरुष व 12 तृतीयपंथी मतदाता है. गोंदिया जिले में कुल मतदाता संख्या 10 लाख 92 हजार 546 है. जिनमें 5 लाख 51 हजार 264 महिला, 5 लाख 41 हजार 272 पुरुष व 10 तृतीयपंथी मतदाता है. सिंधुदुर्ग जिले में कुल 6 लाख 62 हजार 745 मतदाता संख्या है. जिनमें 3 लाख 32 हजार 25 महिला, 3 लाख 30 हजार 719 पुरुष व 1 तृतीयपंथी मतदाता है.
बता दें कि, राज्य में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई व 20 मई ऐसे पांच चरणों में होने वाले मतदान हेतु निर्वाचन विभाग तैयारी में जुट गया है. राज्य में 8 अप्रैल 2024 तक 9 करोड 24 लाख 91 हजार 806 मतदाता पंजीकृत हुए है. जिनमें 4 करोड 80 लाख 81 हजार 638 पुरुष, 4 करोड 44 लाख 4 हजार 551 महिला तथा 5 हजार 617 तृतीयपंथी मतदाता है.

* 5 जिलों में 30 लाख से अधिक मतदाता
अहमदनगर, सोलापुर, जलगांव, कोल्हापुर व छत्रपति संभाजी नगर इन 5 जिलों में 30 लाख से अधिक मतदाता है. अहमदनगर में 36 लाख 47 हजार 252, सोलापुर में 36 लाख 47 हजार 141, जलगांव में 35 लाख 22 हजार 289, कोल्हापुर में 31 हजार 72 हजार 797 व छत्रपति संभाजी नगर में 30 लाख 48 हजार 545 मतदाता है. इसके अलावा अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल, नांदेड, रायगड, मुंबई शहर, बीड, सातारा, सांगली व पालघर इन 10 जिलों में मतदाताओं की संख्या 20-20 लाख से अधिक है.

Related Articles

Back to top button