* 3.77 करोड टैक्स बकाया
पुणे/दि.28 – पुणे मनपा ने संपत्तिकर वसूली के लिए धडाकेबाज अभियान छेडा है. जिसके तहत यहां आर डेक्कन मॉल स्थित पूर्व सांसद नीलेश राणे की परिसंपत्ति पर संपत्ति कर बकाया होने के कारण सील लगा दिया. जिससे भाजपा में खास तौर से खलबली मची है. बता दें कि, राणे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के सुपुत्र है. उन पर 3.77 करोड का टैक्स बकाया है. पुणे मनपा ऐसी कोई कार्रवाई करती है, तो उसका बडा दिखावा करती है. किंतु नीलेश राणे के मामले मेें संपत्ति सील करने की कार्रवाई को गोपनीय रखा गया था. मनपा का कहना रहा कि, गत दो वर्षों से हाउस टैक्स के लिए नोटीस दी जा रही थी. हर बार नोटीस के बाद पालिका के वरिष्ठ अधिकारियों पर दबाव डाले जाने का आरोप किया गया है. इस बार अधिकारियों ने अचानक कार्रवाई कर दी.