सॉफ्टवेयर निर्यात में पुणे देश में तीसरे नंबर पर
पुणे/दि.26 – सूचना व तकनीकि क्षेत्र में पुणे की दौड तेज होने के साथ ही विगत पांच वर्ष में राज्य में पुणे प्रथम स्थान पर कायम है. देश में सॉफ्टवेयर निर्यात में राज्य में पुणे का सहभाग सर्वाधिक है. राष्ट्रीयस्तर पर बंगलुरू व हैदराबाद के बाद पुणे को तीसरा स्थान प्राप्त है.
केंद्रीय सूचना व तकनीकि मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में देश के सॉफ्टवेयर निर्यात की विगत पांच वर्ष में आकडेवारी प्रस्तुत की. इस आकडेवारी के अनुसार विगत आर्थिक वर्ष में (2023-24) देश में सॉफ्टवेयर निर्यात में बैंगलुरू 4 लाख 7 हजार 88 करोड रुपये सहित पहले स्थान पर है. हैदराबाद 1 लाख 21 हजार 115 करोड रुपये सहित दूसरे स्थान पर और पुणे 1 लाख 5 हजार 818 करोड रुपये सहित तीसरे स्थान पर है.
सॉफ्टवेयर निर्यात में पुणे जिला देश में तीसरे क्रमांक पर है. उत्पादित वस्तू निर्यात में देश में पांचवे क्रमांक पर और अभियांत्रिकी वस्तू निर्यात में देश में पहले स्थान पर है. सूचना तकनीकि और अत्पादन क्षेत्र के कारण पुणे को दोहरा फायदा है. इन दोनों क्षेत्र में अपने अच्छे काम बहुत ही अच्छे बताए गए है. हिंजवडी आईटी पार्क में पायाभूत सुविधा की मात्र समस्या है. उसे दूर करने के लिए भी तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है. अब कृत्रिम प्रज्ञा(एआई) और ड्रोन जैसे नवतकनीकि ज्ञान में हम ज्यादा प्रगति करना चाहिए. इसके लिए सरकार नये कलस्टर निर्माण करे. जिसमें एमसीसीआईए सरकार के साथ काम करेंगी. ऐसे मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड अग्रीकल्चर के (एमसीसीआईए) महासंचालक प्रशांत गिरबने ने बताया.
देश में सबसे पहले सॉफ्टवेयर टेक्नॉलॉजी पार्क में (एसटीपी) पुणे का समावेश है. पुणे के हिंजवडी में 1990 में राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क शुरू है. तब से आईटी पार्क पुणे के विकास को गती दे रही है.
पांच वर्ष में निर्याट डबल
आर्थिक वर्ष – सॉफ्टवेयर निर्यात
2019-20- 50 हजार 157
2020-21- 56 हजार 938
2021-22- 70 हजार 487
2022-23- 94 हजार 106
2023-24- 1 लाख 5 हजार818
राज्य में सॉफ्टवेयर निर्यात 2023-24
शहर निर्यात (करोड रुपयों में)
पुणे 1 लाख 5 हजार 818
मुंबई 76 हजार 564
नागपुर 646
नाशिक 495
कोल्हापुर 189
छ.संभाजीनगर 132