पुणे/दि.24- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक स्मारक ट्रस्ट का तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया जा रहा है. आगामी 1 अगस्त को यहां शरद पवार के हस्ते उनका सम्मान होगा. राज्यपाल रमेश बैस, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अजीत पवार, ट्रस्ट के विश्वस्त प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन, सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस दल व्दारा तैयारी आरंभ हो गई है. मोदी के हस्ते अनेक विकास कार्यो का लोकार्पण भी होना है.
बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा देशवासियोें में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत कर विश्व पटल पर देश को महत्वपूर्ण स्थान दिलाया गया. उनके कार्य अधोरेखित करने तिलक ट्रस्ट के विश्वस्तों ने सर्वसम्मति से इस बार के लोकमान्य तिलक पुरस्कार हेतु मोदी का चयन किया गया. मोदी यहां श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति के दर्शन करेंगे, तिलक स्मारक में लोकमान्य तिलक का अभिवादन करेंगे. उपरांत शिवाजी नगर के पुलिस मुख्यालय मैदान पर यह पुरस्कार समरोह होगा.
अब तक एस. एम. जोशी, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, प्रणव मुखर्जी डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. शंकरदयाल शर्मा, बालासाहब देवरस, शरद पवार, खान अब्दुल गफ्फार खान, एन. आर. नारायण मूर्ति, जी माधवन नायर, डॉ. कोटा हरीनारायण, राहुल बजाज, बाबा कल्याणकर, डॉ. स्वामी नाथन, डॉ. वर्गीस कुरियन आदि दिग्गजों को तिलक पुरस्कार दिया गया है.